संवाद न्यूज एजेंसी
जहानाबाद। ससुरालियों पर विवाहिता को जहर खिलाकर जान से मारने का प्रयास का आरोप लगा है। विवाहिता के भाई की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
थाना क्षेत्र के कुशल का डेरा निवासी प्रदीप कुमार ने बताया कि बहन प्रभा देवी की शादी छह माह पहले थाना क्षेत्र के जाफरपुर सिठर्रा निवासी दीपू के साथ की थी। शादी के कुछ दिन बाद से बहन को उसका पति व ससुरालीजन दहेज की मांग शुरू कर दी। बहन को प्रताड़ित करने लगे। उसे बहन ने 19 सितंबर को हालत गंभीर होने खबर दी। वह कानपुर स्थित नर्सिंग होम पहुंचा। जहां बहन की जहर खाने से हालत बिगड़ी होने का पता लगा। भाई प्रदीप ने बहन के पति, सास रजोला, ससुर जयनारायण, देवर देवगन, ननद ज्योति के खिलाफ दहेज की मांग पूरी न होने पर जहर देकर मारने की कोशिश का मुकदमा दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष अनिरुद्ध द्विवेदी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।