फतेहपुर। जिले की नई डीएम सी इंदुमती होंगी। वह उप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन में मिशन निदेशक के पद पर तैनात थीं। सी इंदुमती जिले में सीडीओ पद पर कार्यरत रह चुकी हैं। उनको जिले के मामले में बेहतर समझ हैं। डीएम श्रुति का तबादला एसीआईओ यमुना एक्सप्रेस-वे अथारिटी पद पर हुआ है। (संवाद)
विजयीपुर के सचिव पर 25 हजार का जुर्माना
फतेहपुर। सूचना के तहत मांगी गई जानकारी न देने पर विजयीपुर के सचिव पर राज्य सूचना आयुक्त ने 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। ये राशि सचिव के वेतन से वसूली जाएगी। शिवपुरी निवासी एक व्यक्ति ने आरटीआई से सूचना लगाई थी। उसी को सूचना न देने पर जुर्माना लगाया गया है। (संवाद)