खास खबर
– 24 लाख रुपये का तैयार हुआ इस्टीमेट, डीएम के अनुमोदन के बाद शुरू होगा निर्माण
संवाद न्यूज एजेंसी
फतेहपुर। जिले में सभी ब्लॉकों में अंत्येष्टि स्थल बनाने की तैयारी की जा रही है। 15 अंत्येष्टि स्थल बनाने के लिए 24 लाख रुपये का बजट बनाकर डीएम को कार्ययोजना भेजी गई है। स्वीकृति मिलने के बाद जल्द ही निर्माण शुरू होगा। सभी स्थलों को नहर के आसपास बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
जिले के सभी 13 ब्लॉकों में इस समय करीब आधा दर्जन से अधिक अंत्येष्टि स्थल हैं। लेकिन अभी बहुत से ऐसे गांव हैं, जिनसे अंत्येष्टि स्थलों की दूरी अधिक है। इसी कारण से अधिकतर ग्रामीण शवों का अंतिम संस्कार अपने खेत और बाग-बगीचे में कर देते हैं। इससे आसपास रहने वाले लोगों को समस्या होती है।
इस समस्या को कम करने के लिए लगभग सभी गांवों के आसपास अंत्येष्टि स्थल बनाने का काम किया जा रहा है। हर साल जिले के अलग-अलग गांवों में अंत्येष्टि स्थल बनाए जा रहे हैं। इस बार हर ब्लॉक के एक-एक गांव में अंत्येष्टि स्थल बनाने की कार्य योजना डीएम को भेजी गई है।
15 स्थलों का 24 लाख रुपये का बजट बनाया गया है। इन स्थलों में करीब दो से तीन शेड होंगे। जहां एक बार में दो से तीन शवों को जलाया जा सकेगा।
कोट्स
अंत्येष्टि स्थल बनाने की कार्ययोजना डीएम को भेजी गई है। वहां से स्वीकृति मिलने के बाद अंत्येष्टि स्थल को बनाने की प्रक्रिया की जाएगी।
– रामशंकर वर्मा, एडीपीआरओ