फोटो-5- बुजुर्ग महिला की सुलगती झोपड़ी
– जमीन पर नीयत बिगड़ी होने से आग लगाने का आरोप
संवाद न्यूज एजेंसी
फतेहपुर। कई साल से रोड किनारे रहने वाली बुजुर्ग महिला ने झोपड़ी में आग लगाने का आरोप लगाया गया है। महिला ने इलाकाई एक व्यक्ति पर जमीन पर नीयत खराब होने की वजह आग लगाने को बताई है। आरोप है कि वह पहले भी कई बार महिला से गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दे चुका है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के चित्रांश नगर ओवरब्रिज के पहले रोड किनारे विधवा निर्मला देवी (55) झोपड़ी बनाकर कई साल से रहती है। विधवा ने कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसे परिवार के लोगों ने घर से निकाल दिया था। इसी मजबूरी में रोड किनारे रहती है। पड़ोस का रहने वाला एक प्रभावशाली व्यक्ति उसे भगाने के लिए तरह-तरह हथकंडे अपनाता रहता है। कई बार झोपड़ी में नलकूप से पानी भर चुका है। मारपीट और गाली-गलौज करता है। उसे भगाकर जमीन पर कब्जा करना चाहता है। उसने गुरुवार सुबह झोपड़ी में आग लगा दी। वह झोपड़ी के अंदर सो रही थीं। किसी तरह बाहर आकर जान बचाई। झोपड़ी में रखा समान आटा, दाल, नमक, बिस्तर, चारपाई, कपड़े, दवाएं, 140 रुपये जलकर राख हो गए। झोपड़ी में पहले भी आग लगाने का प्रयास हो चुका है। घटना की लोगों की मदद से 112 नंबर में शिकायत की। पुलिस मौके पहुंची। जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन देकर चली गई। वह थाने गई तो पुलिस बोली कि कहीं और जाकर रहो। कोतवाल एसबी सिंह ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है।