संवाद न्यूज एजेंसी
फतेहपुर। मोबाइल टावर लगाने का झांसा देकर साइबर ठगों ने एक युवक से 2.75 लाख की ठगी कर ली। मामले में एडीजी प्रयागराज के आदेश पर दो नामजद समेत पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
राधानागर थाना क्षेत्र के देवीगंज निवासी अजय कुमार ने एफआईआर में बताया कि मार्च 2021 को उसके पास एक फोन आया। फोन करने वाले ने प्लाट में मोबाइल टावर लगवाने पर 20 लाख रुपए और एक व्यक्ति को नौकरी देने का झांसा दिया। इसके आलावा 25 हजार का मासिक किराया देने की बात कही।
फीस और लाइसेंस बनवाने के नाम पर कुछ रुपयों की मांग की। वह उसके झांसे में आ गया। युवक ने उनके बताए गए खाते पर पहले 10 हजार 500 की रकम ट्रांसफर किए। ठगों ने अलग-अलग आवश्यकता बताकर कुल दो लाख 75 हजार की रकम अंजन कुमार के खाते में ट्रांसफर करा ली।
बाद में 60 हजार की रकम और मांगने लगे। रुपये न देने पर टावर लगाने से मना कर दिया। उसे ठगी का शिकार होने का पता लगा। पीड़ित ने अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन से शिकायत की। प्रभारी निरीक्षक राजकिशोर ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।