फतेहपुर। ट्रक संचालक ने साथी के लाखों रुपये लेकर हड़प कर लिए। मामले में पुलिस ने ट्रक संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। सदर कोतवाली क्षेत्र के रामगंज पक्का तालाब निवासी अभिषेक साहू ने बताया कि हमीरपुर के बदनपुर निवासी विवेक साहू के साथ मिलकर ट्रक चलवाता था।
दोनों ने साझे में दो अप्रैल 2019 को एक ट्रक खरीदा था। ट्रक विवेक साहू के नाम पर लिया था। पांच लाख 80 हजार की रकम उसने अपने खाते से ट्रांसफर किए थे। इसके अलावा करीब साढ़े तीन लाख रूपये 2020 में ट्रक की फिटनेस, बीमा, एआरटीओ आदि के लिए विवेक के खाते में ट्रांसफर किए।
करीब एक माह बाद ट्रक पलट गया। विवेक ने रुपये न होने का हवाला देकर ट्रक बनवाने के लिए आठ लाख रुपये की मांग की। उसने वर्कशॉप के खाते में रकम ट्रांसफर की। गाड़ी की किस्त जमा करने के नाम पर लगभग डेढ़ लाख रूपये फाइनेंस कंपनी के खाते में जमा किए।
करीब 19 लाख रुपये दिए। काफी दिन बीतने के बाद विवेक से हिसाब मांगा। उसे विवेक ने रुपये देने से मना कर दिया। कोतवाल एसबी सिंह ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।