संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहपुर
Updated Sat, 30 Sep 2023 12:13 AM IST
फतेहपुर। घर से रेलवे लाइन पार खेत जा रहे किसान की ट्रेन की चपेट आने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मलवां थानाक्षेत्र के बुधइयापुर गांव निवासी राम किशोर (65) सुबह खेत जा रहे थे। रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक के पुत्र भइयालाल ने बताया कि घटना की ग्रामीणों से सूचना मिली। मौके पर पहुंचे तो पिता का क्षत-विक्षत हालत में शव मिला। (संवाद)
बिजली खंभे से टकराए बाइक सवार की मौत
फतेहपुर। गाजीपुर थानाक्षेत्र के अब्दुलगनीपुर मोहल्ला निवासी कंधई लाल (40) गुरुवार को बाइक से थानाक्षेत्र के नहर खोर गांव गया था। घर लौटते समय गांव के मोड़ पर अचानक सामने मवेशी आ गया। उसे बचाने के प्रयास में बाइक अनियंत्रित होकर बिजली खंभे टकरा गई। हादसे में कंधईलाल गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसकी इलाज दौरान मौत हो गई। मृतक के भाई अमर नाथ की तहरीर पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। मृतक अपने पीछे दो पुत्री और एक पुत्र को छोड़ गया है। घटना से पत्नी नीलम और बच्चों का हाल बेहाल है। (संवाद)