फतेहपुर। सेंट जेवियर्स स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई। जहां एक से बढ़कर एक मॉडल लगाए गए। प्रदर्शनी का शुभारंभ स्कूल प्रबंधक नितीश कुमार और प्रधानाचार्य डॉ. प्रियंका गुप्ता ने दीप जलाकर किया।
कक्षा छह से 12 तक बच्चों ने स्मार्ट एंड सेफ हाउस, हीमोडायलिसिस, अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक पावर हाउस, ट्रेन के ऑटोमेटिक संचालन, अत्याधुनिक रोबोट आदि के माॅडल प्रदर्शित किए। प्रतियोगिता में जूनियर विंग में कक्षा छह के यश पटेल, अखिल एवं विजय, कक्षा आठ के अरुणेश एवं फैजल प्रथम रहे। कक्षा सात की अंशिका, अवनी सिंह दूसरे स्थान पर रहीं। कक्षा छह की सिद्धांत सोनी ने तीसरा स्थान हासिल किया। सीनियर वर्ग में कक्षा 12वीं के तन्मय, रुद्र और रचित प्रथम रहे। कक्षा 10वीं के बालाजी, सुशांत रुद्रांश, प्रिंस, विवेक, अमन, रितिक वरुना दूसरे स्थान पर रहे। दानिश, आर्यन तीसरे स्थान पर रहे। इस मौके पर स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।