फतेहपुर। ट्रेन से कटकर महिला और युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सदर कोतवाली क्षेत्र के चौधकियापुर मजरे रामपुर खुराना गांव निवासी सूरजबली की पत्नी रामदुलारी(50) रेलवे लाइन पार धान लगाकर खेत से घर आ रही थी। इसी दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गई। आसपास के लोगों ने शव की पहचान की। उधर, खागा कोतवाली क्षेत्र के टेनी गांव निवासी अरुण कुमार सिंह (32) का शव सतनरैनी रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। अरुण की पत्नी गुड़िया देवी ने आरोप लगाया कि जमीन का विवाद चल रहा है। विवाद के चलते पति की हत्या की जा सकती है। उधर,अरुण के पिता ने भी एक महिला पर आरोप लगाया है। (संवाद)