फोटो परिचय
– फाइल फोटो11- ज्ञानवती
12- घटना स्थल पर बैठीं महिलाएं। संवाद
– खेत से काम कर साइकिल से लौट रहीं थीं मां-बेटी, चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग निकला
संवाद न्यूज एजेंसी
चौडगरा। खेत से काम के बाद साइकिल से घर आ रही मां-बेटी को बालू लदे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। हादसे में मां की मौके पर ही मौत हो गई। बेटी को मामूली चोट आई। चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने थाने में ट्रैक्टर खड़ा कराया है।
कल्यानपुर थाना क्षेत्र के गांव मवइया गुनीर निवासी स्व. रामविशाल की पत्नी ज्ञानवती (45) अपनी पुत्री नेहा (16) के साथ बुधवार दोपहर खेत से घर साइकिल से आ रही थी। गुनीर-बक्सर मार्ग पर मवइया गांव में बालू लादकर आ रहे ट्रैक्टर ने साइकिल में टक्कर मार दी।
ज्ञानवती ट्रैक्टर के टायर के नीचे आ गई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुत्री नेहा बाल-बाल बची। हादसा देखकर भीड़ लग गई। भीड़ देखकर चालक भाग निकला। परिजनों मौके पर पहुंचे। परिजनों ने चालक को पकड़ने की मांग की। पुलिस ट्रैक्टर को थाने ले आई। चालक को पकड़ने का आश्वासन देकर शांत कराया।
मृतका का एक पुत्र सोनू कानपुर में साइकिल मैकेनिक का काम करता है। थानाध्यक्ष आनंदपाल सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर को थाने में खड़ा कराया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर चालक पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।