संवाद न्यूज एजेंसी
किशनपुर। थाना क्षेत्र के सरोली मोड़ के समीप अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्राॅली पलट गया। उसकी चपेट में आने से एक युवक की दबकर दर्दनाक मौत हो गई।
रवि प्रजापति पुत्र घासीराम प्रजापति निवासी कबरई आजाद नगर जनपद महोबा का निवासी था। वह थाना क्षेत्र के रारी मोड़ के समीप मोरम खदान के डंप पर चार महीने से नौकरी कर रहा था। वह शनिवार रात बाइक से गुटखा लेने डंप से कुछ दूर सड़क स्थित दुकान जा रहा था। इसी बीच तेज रफ्तार आ रहा ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें रवि की दबकर मौत हो गई।
मोटर साइकिल क्षतिग्रस्त हो गई। घटना स्थल पर ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। किशनपुर थाना अध्यक्ष जेपी शाही ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।