संवाद न्यूज एजेंसी

बहुआ। बहुआ-ललौली मार्ग पर स्थित गौरी नहर पुल के अप्रोच की जर्जर सड़क में मंगलवार रात करीब नौ बजे मौरंग लोड डंपर का एक्सल टूट गया। उसी समय बगल से निकल रहे ओवरलोड मौरंग लदे ट्रक का पहिया जर्जर सड़क में जा धंसा। इससे बहुआ-ललौली मार्ग पर रात से बुधवार दोपहर तक भीषण जाम लगा रहा। इस दौरान पूरा यातायात बाधित रहा। गौरी नहर पुल से बहुआ कस्बे और दूसरी ओर बंधवा तक करीब सात किलाेमीटर लंबी वाहनों की लाइन लगी रही। रात भर वाहन चालक जाम में फंसे रहे।

भीषण जाम की वजह से रोडवेज बसें और स्कूली वाहन बहुआ से मुत्तौर कोर्राकनक होकर निकले। वहीं चार पहिया वाहन और टैक्सी दूसरे रास्तों में बहुआ से तपनी लिंक मार्ग से होते हुए खुरमानगर मोड़ से बिंदकी की ओर गए। बुधवार को मिस्त्री बुलाकर डंपर का एक्सल ठीक कराकर ट्रक को बाहर निकाला गया। करीब दोपहर 12 बजे जाम खुल सका। इस दौरान करीब 15 घंटे तक मार्ग बाधित रहा।

ओवरलोड ट्रक और डंपर बन रहे जाम का कारण

गैर जनपद और क्षेत्र की मौरंग खदानों से निकलने वाले ओवरलोड मौरंग लदे ट्रक और डंपर चिल्ला पुल से लेकर बहुआ कस्बे तक की जर्जर सड़क के गड्ढों में फंस जाते हैं। भारी वाहनों का पहिया धंसकर एक्सल और कमानी टूट जाती है। जिससे वह बीच सड़क पर ही खड़े जाते हैं। इससे आए दिन क्षेत्र के लोगों समेत सभी राहगीरों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *