फर्रुखाबाद। कंपिल एसओ समेत 13 पुलिसकर्मियों पर घर में घुसकर डकैती डालने का आरोप लगा है। एंटी डकैती न्यायाधीश ने एसपी को स्मरण पत्र (रिमाइंडर) जारी किया है। 14 सितंबर तक इनके खिलाफ की गई कार्रवाई के संबंध में रिपोर्ट तलब की है।

कंपिल थानाक्षेत्र के गांव निजामुद्दीनपुर निवासी भगवान सिंह ने एंटी डकैती कोर्ट में आठ अगस्त को कंपिल एसओ अशोक कुमार, दरोगा मंगल सिंह, श्याम बाबू, भाटी दरोगा व नौ सिपाहियों के खिलाफ याचिका दायर की है। इसमें बताया कि वह मजदूरी करके परिवार का गुजर बसर करता है। जनपद एटा के थाना अलीगंज के गांव पहरईया निवासी भांजा रंजीत वर्तमान समय मेंं कंपिल के एक मोहल्ला में रह रहा है। एक अगस्त को डिग्री कॉलेज के सीसीटीवी कैमरे में कुछ लोगों ने तोडफोड़ की थी। पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को पकड़ लिया था। युवकों ने भांजे रंजीत का नाम बता दिया।

आरोप है कि चार अगस्त को एसओ सहित 13 पुलिसकर्मियों ने उसके घर पर दबिश दी। तोड़फोड़ कर 2.80 लाख रुपये व जेवर घर से ले गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस मामले में भगवान सिंह ने एसपी विकास कुमार को रजिस्ट्री से प्रार्थना पत्र भेजा था। सुनवाई न होने पर आठ अगस्त को कोर्ट में याचिका डाली। कोर्ट ने एसपी को पत्र भेजकर दो सितंबर तक मामले की रिपोर्ट मांगी थी। शनिवार को भगवान सिंह ने कोर्ट में पुलिसकर्मियों द्वारा फर्जी एनकाउंटर करने की धमकी देने का ऑडियो प्रस्तुत किया। कोर्ट ने एसपी को स्मरण पत्र भेजकर इस मामले में कार्रवाई की रिपोर्ट 14 सितंबर तक प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *