संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहपुर
Updated Mon, 27 Nov 2023 12:42 AM IST
फतेहपुर। जिला अस्पताल की डायलिसिस यूनिट की क्षमता बढ़ेगी। अब एक साथ 10 रोगियों की डायलिसिस हो सकेगी। इस तरह से अब जिला अस्पताल की डायलिसिस रोगियों की क्षमता बढ़कर दो गुनी हो गई है। नई यूनिट नए साल में चालू हो जाएगी।
मेडिकल कालेज से संबद्ध होने के बाद जिला अस्पताल के प्राइवेट वार्ड तोड़कर पांच बेड की डायलिसिस यूनिट बनी थी। इसमे शिफ्टों में चलने वाली इस यूनिट से 24 घंटे में 20 रोगियों की डायलिसिस होती है। ऐसे में यहां पर डायलिसिस कराने वाले रोगियों की 48 घंटे की वेटिंग चल रही है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने 10 बेड वाली नई डायलिसिस यूनिट का निर्माण कराया है। भवन बनकर तैयार हो चुका है। इसे नए साल में चलाने की तैयारी है।
सीएमएस डॉ. पीके सिंह का कहना है कि अस्पताल में डायलिसिस यूनिट की क्षमता में वृद्धि की गई है। नई यूनिट बनकर तैयार है। नए साल में यूनिट चलाने की तैयारी है।