अमौली। सीएचसी में तैनात डाॅक्टर समेत छह कर्मियों के आवासों का चोरों ने ताला तोड़ा। नर्स व वार्ड बाॅय के आवास से नकदी, जेवरात चोरी हुए हैं। अन्य के यहां से मामूली सामान चोर ले गए हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
चांदपुर थाना अंतर्गत अमौली सीएचसी से एक किलोमीटर दूर जंगल में कर्मियों के आवास बने हैं। सीएचसी प्रभारी पुष्कर कटियार ने बताया कि रविवार को छुट्टी के चलते इमरजेंसी स्टाफ छोड़कर बाकी कर्मचारी आवासों में ताला लगाकर घर चले गए थे। ड्यूटी के अनुसार कुछ लोग सोमवार व मंगलवार को लौटे। आवासों के ताले टूटे थे। चोरों ने डाॅ. श्याम सिंह, फार्मासिस्ट अनिल कुमार शुक्ला, स्टाफ नर्स रश्मि निर्मल, शालिनी सचान, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अमित मिश्रा, वार्ड बॉय जागेश्वर के आवासों के ताले तोड़कर चोरियां की हैं। फार्मासिस्ट का इंडक्शन कुकर, शालिनी सचान के कमरे से सोने की चेन, दो अंगूठी, एलईडी टीवी, झुमकी, छह हजार नकदी, जागेश्वर के कमरे से पांच हजार रुपये और ब्लूटुथ स्पीकर चुरा ले गए हैं। डाॅक्टर श्याम सिंह के आवास से सामान चोरी हुआ है। डॉक्टर श्याम सिंह की तहरीर पर पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज किया है। सीएचसी प्रभारी ने बताया कि चोरों के हौसले बुलंद हैं। पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने की मांग की गई है। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।
किराने की दुकान का शटर तोड़कर चोरी का प्रयास
अमौली। किराने की दुकान का शटर तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया। लगातार कस्बे में चोरियों से व्यापारियों में दहशत है। कस्बा निवासी कल्लू की दुकान है। कल्लू ने बताया कि चोरों ने मंगलवार रात शटर तोड़कर चोरी का प्रयास किया है। किसी के आने की आहट पर चोर भाग निकले हैं। कस्बे में आए दिन दुकानों में चोरियों की घटनाएं हो रही हैं। (संवाद)
जेवरात, नकदी चोरी का मुकदमा दर्ज
फतेहपुर। खखरेरू थानाक्षेत्र के महेड़ी गांव में 19 अगस्त की रात सुंदर पासवान के घर से चोरी हुई थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। परिवार रात को सोया था। चोर घर में घुसकर करीब एक हजार कीमत के जेवरात और 17 हजार नकदी चुरा ले गए थे। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज की है। (संवाद)
तीन बाइकें चोरी
फतेहपुर। गाजीपुर थानाक्षेत्र के कस्बा निवासी राजेंद्र कुमार की बाइक घर के बाहर मंगलवार रात चोरी हो गई। उधर, राधानगर थाना क्षेत्र के बसावनपुर निवासी पुत्तन सिंह चौहान की बाइक 21 अगस्त को लेकर उदय सिंह गंगा स्नान करने ओमघाट भिटौरा गया था। जहां से बाइक चोरी हो गई। इसी घाट से सदर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर खुराना खलीाफापुर निवासी अशोक कुमार की बाइक चोरी हो गई। पुलिस बाइक चोरियों की रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुटी है। (संवाद)