खागा। कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर नवीन मंडी के सामने डिवाइडर से टकरा बाइक सवार सराफा व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए ले जाते समय व्यापारी की मौत हो गई। हादसे से परिवार का हाल बेहाल है।
खागा के सराफा गली निवासी रवि सोनी (34) जेवर की कारीगरी और खरीद-फरोख्त का काम करते थे। घर में पत्नी व दो बच्चे हैं। वह रविवार रात बाइक से हाईवे की ओर निकले थे। कोतवाली क्षेत्र के नवीन मंडी के सामने वन-वे के लिए डिवाइडर पर रखे पत्थर से बाइक टकरा गई। हेलमेट न लगाए होने के कारण सिर पर गंभीर चोट लगने से वह घायल हो गए। सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया।
जिला अस्पताल लेकर जाते समय रास्ते में उसकी सांसें थम गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे से व्यापारियों में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों ने बताया कि संकेतक न लगे होने के कारण हादसा हुआ है। कोतवाल तेज बहादुर सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज की गई है। बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए थे।