फतेहपुर। शहर के मध्य से गुजरी जीटी रोड का चौड़ीकरण डेढ़ साल बाद भी पूरा नहीं हुआ। सड़क के दोनों ओर लगे बिजली के पोल और वाटर लाइन शिफ्ट न होने से काम कराने में समस्या आ रही है। सड़क चौड़ी न होने से शहर के मध्य लोगों को जाम का सामना करना पड़ रहा है।

लोनिवि के प्रांतीय खंड ने वित्त वर्ष 2021-22 में शहर के अंदर नऊवाबाग से लेकर लोधीगंज तक जीटी रोड का चौड़ीकरण शुरू किया था। 5.73 किलोमीटर लंबे मार्ग को दोनों ओर चौड़ा करके बीच में डिवाइडर भी बनाया जाना है। काम की लागत 40 करोड़ 62 लाख 96 हजार रुपये है।

नऊवाबाग से लेकर राधा वाटिका तक सड़क का चौड़ीकरण होने के साथ डिवाइडर बन चुका है। दूसरी तरफ लोधीगंज से शांतिनगर तक सड़क का चौड़ीकरण हो चुका है, लेकिन डिवाइडर नहीं बना। वर्तमान समय में निर्माण बंद है। लोनिवि के अधिशाषी अभियंता एके शील ने बताया कि सड़क के दोनों ओर लगे बिजली के पोल और वाटर लाइन को शिफ्ट नहीं किया गया है। इसी वजह से सड़क निर्माण में देरी हो रही है। जबकि जल निगम और बिजली विभाग को कई बारे में अवगत कराया जा चुका है। इसके बावजूद काम नहीं कराया जा रहा है।

रूट डायवर्जन से हादसे का डर और जाम की समस्या

नऊवाबाग से शहर के अंदर राधा वाटिका तक सड़क का चौड़ीकरण होने और बीच में डिवाइडर बन जाने के बाद काम बंद है। पूरा निर्माण न होने से राधा वाटिका से नऊवाबाग तक एक तरफ रूट डायवर्ट किया गया है। आने जाने वाले दाेनों तरफ के वाहन एक ही ओर से निकल रहे हैं। इससे हादसे की भी आशंका बनी रहती है और अक्सर जाम भी लगा रहता है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *