फतेहपुर। डेबिट कार्ड बदलकर खाते से रुपये निकालने वाला अंतरजनपदीय शातिर पुलिस के हाथ लगा है। आरोपी ने 23 अगस्त को जहानाबाद क्षेत्र में वारदात की थी। उस पर कानपुर देहात और औरैया में मुकदमे दर्ज हैं।

जहानाबाद थानाक्षेत्र के लहुरी सरायं निवासी कमलकिशोर 23 अगस्त की दोपहर सवा दो बजे एसबीआई के एटीएम बूथ पर रुपये निकालने गए थे। पीछे खड़े युवक ने धोखाधड़ी कर कमल किशोर का डेबिट कार्ड चुरा लिया। खाते से 39 हजार रुपये निकाल लिए। पुलिस सीसीटीवी कैमरे से फुटेज लेकर आरोपी की तलाश में जुटी थी। थाने के एसआई प्रशांत कटियार ने जहानाबाद बस अड्डे पर लगे एटीएम बूथ से संदिग्ध को पकड़ा। पूछताछ में कमल किशोर से धोखाधड़ी का खुलासा हुआ।

थानाध्यक्ष अनिरुद्ध द्विवेदी ने बताया कि कानपुर देहात के मूसानगर थाने के जरसेन गांव निवासी विजय सिंह को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से विभिन्न बैंक के छह डेबिट कार्ड बरामद हुए हैं। इसमें कमल किशोर का कार्ड भी है। धोखाधड़ी करके निकाले गए रुपयों में 19 हजार 500 रुपये बरामद हुए हैं।

आरोपी के पास से कार और मोबाइल भी बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ मूसानगर थाने में धोखाधड़ी, औरैैया के दिबियापुर थाने में आईटी एक्ट, धोखाधड़ी, मूसानगर थाने में गैंगस्टर, औरैया सदर कोतवाली में धोखाधड़ी, गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज है। आरोपी पहले गैंग के साथियों संग घूमकर एटीएम बूथों पर घटनाएं करता था। कुछ दिनों से अकेले ही वारदात कर रहा था। करीब सात माह पहले जेल से छूटा है। इसके बाद से जिले के विभिन्न स्थानों में घटनाएं कीं। आरोपी को कोर्ट के आदेश पर जेल भेजा गया है।

मिनी जमतारा है आरोपी का गांव जरसेन

पुलिस के मुताबिक, जरसेन गांव मिनी जमतारा है। थानाध्यक्ष ने बताया कि जमतारा की तरह एटीएम व विभिन्न तरीकों से ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले गांव में कई फ्राड रहते हैं। वह घूम-घूमकर घटनाएं करते हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *