फतेहपुर। डेबिट कार्ड बदलकर खाते से शातिरों ने 39 हजार 500 रुपये की रकम पार कर दी। मामले की एसपी से शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।
खागा कोतवाली क्षेत्र के कस्बा निवासी राकेश कुमार शुक्ला का एसबीआई बैंक की शाखा में खाता है। बैंक से नया डेबिट कार्ड इश्यू कराया था। वह 24 सितंबर को एटीएम बूथ पर डेबिट कार्ड का पिन जनरेट करने पहुंचे। बूथ पर दो और युवक पहुंचे। पिन जनरेट में मदद का झांसा देकर उसका कार्ड बदल लिया। कुछ देर बाद खाते से 39 हजार 500 रुपये निकाले जाने का मैसेज पहुंचा। उसने डेबिट कार्ड चेक किया। कार्ड बदला हुआ था। तभी धोखाधड़ी का पता लगा। कोतवाल तेज बहादुर सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज की गई है। (संवाद)