खागा। नौबस्ता रोड पर जनहितकारी इंटर काॅलेज गेट के पास स्थित एसबीआई के एटीएम बूथ पर शुक्रवार रात नकाबपोश तीन बदमाश घुसे। तलवार से मशीन के बाहरी कवर को तोड़ दिया और नकदी निकालने का प्रयास किया। सायरन बजने पर चोर भाग निकले। पुलिस ने एक बदमाश को पकड़ लिया। मौके से दो भाग निकले। पुलिस ने मौके से दो बाइक, एक तलवार की म्यान बरामद की है।
कोतवाली क्षेत्र स्थित एटीएम में शुक्रवार रात करीब दो बजे तीन नकाबपोश बदमाश घुसे और उसने मशीन की चादर तोड़ दी। तलवार से तोड़फोड़ कर कैश निकालने के लिए प्रयास किया। इस पर बैंक सिक्योरिटी कंट्रोल रूम का लखनऊ में संदेश पहुंचा। मैसेज पर पुलिस कंट्रोल रूम फतेहपुर में सूचना आई। खागा पुलिस मौके पर रवाना हुई। मौके पर पुलिस को सायरन बजता मिला।
पुलिस ने घेराबंदी कर भाग रहे एक युवक को हिरासत में लिया और उसे पकड़कर कोतवाली ले आई। पुलिस ने रात में ही दबिश देकर करीब आधा दर्जन युवकों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ करने में लगी हुई है। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। कोतवाल तेज बहादुर सिंह ने बताया कि जल्द ही खुलासा किया जाएगा। एटीएम में लगे सीसीटीवी की फुटेज लिए गए हैं।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक चोरों का यह गिरोह खखरेरू थाना क्षेत्र का है। यह लोग खागा में पिछले चार महीने से किराये का कमरा लेकर रह रहे थे। पकड़े गए युवक ने फिलहाल खुद को बकरी चुराने वाले गिरोह का सदस्य होना कबूल किया हे। उसने अपने साथियों के नाम व पते पुलिस को बताए हैं, जिन्हें पुलिस खोज रही है।