फतेहपुर। दहेज की मांग पूरी न होने पर पति व ससुरालीजनों ने विवाहिता को बेरहमी से पीटा। पुलिस ने पति समेत चार ससुरालीजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

राधानगर थाना क्षेत्र के अंदौली निवासी कनीजा की शादी छह साल पहले सनगांव निवासी सलमान के साथ हुई थी। उसने सदर कोतवाली में छह अगस्त को ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि पति सलमान, ननद शबाना पत्नी शरीफ, रेहाना पुत्री कफील, सास सायरुन दहेज में एक लाख रुपये मां नगीना बानो पत्नी स्व. शमीम से लाने का दबाव बनाते हैं। चार अगस्त की रात ससुरालीजनों ने मारापीटा। किसी तरह वह ससुरालीजनों से बचकर भाई नसीम के साथ थाने तक पहुंही। कोतवाल एसबी सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज की गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *