फतेहपुर/चौडगरा। गांजा तस्करों पर हाईवे पर बुधवार रात दो स्थानों पर कार्रवाई हुई। कल्यानपुर थानाक्षेत्र में हाईवे पर तस्करों के ट्रक से लखनऊ एसटीएफ ने 15 किलो गांजा बरामद किया। इधर, सदर कोतवाली पुलिस हाइवे से जुड़े लिंक मार्ग से ब्लैक फिल्म लगी वैन से एक क्विंटल 25 किलो गांजा बरामद किया।

वैन से एक क्विंटल 25 किलो गांजा बरामद हुआ। दोनों जगहों पर बरामद गांजे की थोक कीमत करीब 15 लाख के आसपास आंकी जा रही है। वैन कानपुर की बताई जा रही है।

सदर कोतवाली क्षेत्र के लोधीगंज हाईवे के आकूपुर मोड़ पर लावारिश हालत में वैन खड़ी देखकर इलाकाई लोगों ने पुलिस को खबर दी। कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह, उपनिरीक्षक ब्रजेश सिंह मौके पर पहुंचे। वैन चालक आसपास नहीं मिला। पुलिस वैन का तलाशी ली। पैकेट से एक क्विंटल 25 किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने वैन सीज की। नंबर प्लेट के अनुसार वैन कानपुर करबिगवां की होना मालूम हुआ है। पुलिस ने अज्ञात वैन मालिक पर मुकदमा दर्ज किया है।

उधर, लखनऊ एसटीएफ की टीम गुरुवार भोर कल्यानपुर थानाक्षेत्र के हाईवे पर टोल प्लाजा पर गांजा तस्करों का एक ट्रक पकड़ा है। ट्रक से 15 किलो गांजा बरामद किया है। ट्रक को सीज किया गया है। एसटीएफ के उपनिरीक्षक पवन कुमार सिंह ने बताया कि चालक हाकम और खलासी मो. साकिर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी हरियाणा प्रांत के नूह जिला निजामपुर थाना ताउडू निवासी हैं। चालक ने बताया कि वह ट्रक में गांजा उड़ीसा के विशाखापट्टनम से लेकर हरियाणा जा रहा था। ट्रक छोटे भाई का है। गांजा हरियाणा में महंगे दाम पर बेचता है। थानाध्यक्ष आनंदपाल सिंह ने बताया कि आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

इनसेट

…तो वैन एटीएस की सूचना पर रुकी थी

अजीब इत्तेफाक है कि करीब 25 किलोमीटर दूरी के हाईवे पर दो जगहों पर गांजे की खेप पकड़ी गई है। इसके पीछे एसटीएफ का इनपुट माना जा रहा है। माना जा रहा है कि ट्रक चालक के संपर्क में वैन चालक हो सकता है। ट्रक चालक के पकड़े जाने के बाद हाईवे से चालक वैन लेकर लिंक मार्ग पर चला गया। उसे एसटीएफ की लोकेशन मिल गई थी, लेकिन वह ग्रामीणों की सूचना पर पकड़े गए। यह भी पुलिस कयास लगा रही है कि किसी स्थानीय गांजा तस्कर की सप्लाई लेकर वैन चालक आया होगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *