– शराब पीने के लिए रुपये नहीं देने पर हुई थी कहासुनी
संवाद न्यूज एजेंसी
खागा। पुरइन गांव में तांत्रिक की हत्या के पीछे उनके मुंहबोले चेले का नाम सामने आया है। पुलिस ने चेले को पकड़ा और घटना से जुड़े अहम सबूत जुटा रही है। पुलिस जल्द मामले से पर्दा उठा सकती है। रुपये न देने के विवाद में घटना सामने आ रही है।
सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के दुलारे पाल उर्फ बाबा बालकदास (73) तांत्रिक था। वह सातोंधर्मपुर गांव स्थित आश्रम में रहता था। खागा पुरइन मोड़ पर बने पंचमुखी हनुमान मंदिर भी अक्सर पूजापाठ को आता था। तांत्रिक का रविवार की सुबह जंगल में शव मिला था और सिर पर चोट के निशान थे। पुलिस ने घटना की जांच कॉल डिटेल के आधार पर शुरू की। कुछ लोगों से भी पूछताछ की।
खबर है कि दुलारे पाल उर्फ बालकदास का एक मुंहबोला स्थानीय चेला शाम को उनके साथ देखा गया था। चेला बाबा के पीछे जंगल के रास्ते पर भी पहुंचा था। वह तांत्रिक से नशे के लिए रुपये मांग रहा था। उनकी जेब टटोलने लगा। उसने रुपये देने से मना किया। दोनों के बीच मामूली कहासुनी हुई।
तांत्रिक ने गुस्से में कमंडल उठाकर चेले को मारने की धमकी दी। चेले ने कमंडल छीनकर तांत्रिक पर हमला किया। हत्या के बाद कमंडल लेकर भाग निकला। पुलिस ने कमंडल भी बरामद कर लिया है। कोतवाल तेज बहादुर सिंह ने बताया कि पुलिस खुलासे के करीब पहुंच गई है। जल्द खुलासा किया जाएगा।