फतेहपुर। सेंट जेवियर्स स्कूल ने जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में 16 स्वर्ण पदक जीतकर पहला स्थान पाया है। छह-छह स्वर्ण और रजत पदक के साथ दूसरे स्थान पर आरएस एक्सेल इंग्लिश अकादमी, ग्लोबल पब्लिक स्कूल राधा नगर, मदर सुहाग स्कूल रहे। तीसरे स्थान पर छह स्वर्ण, एक रजत के साथ आरजी चिल्ड्रेन स्कूल रहा।
रविवार को सेंट जेवियर्स स्कूल में मुख्य अतिथि रविकांत मिश्रा लक्ष्मण अवार्डी एवं विशिष्ट अतिथि अजित कुशवाहा राष्ट्रीय यूथ अवार्डी, रोहित कश्यप राष्ट्रीय यूथ अवार्डी, राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी लखन सिंह और ताइक्वांडो एशोसिएशन ऑफ फतेहपुर के चेयरमैन किशन मेहरोत्रा, उपाध्यक्ष प्रखर शुक्ला, सचिव राजकुमार ने विजेता खिलाडिय़ों को पदक और प्रमाणपत्र वितरित किया।
इस मौके पर टीम कोच विकाश कुमार, भारत वर्मा, शशांक आनंद, शिव कुमार, रेफऱी वकील अहमद, काजल, जितेंद्र कुमार, सन्नी जायसवाल, मोहम्मद मुस्लिमीन, सार्थक सिंह, अनुराग कुमार, दिव्यांशु पटेल, प्रिया पटेल, श्रेया वर्मा, पारी तिवारी और अभिभावक मौजूद रहे।