फतेहपुर। विवाहिता को तीन बार तलाक बोलकर पति ने घर से निकाल दिया। पुलिस ने 12 ससुरालीजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हथगाम थाने के कोतला गांव निवासी एजाज हुसैन की पुत्री सदफ परवीन का निकाह 28 नवंबर 2020 को कानपुर के नजीराबाग निवासी मो. शोएब के साथ हुआ था। शादी के बाद से पति मो. शोएब, ससुर नौशाद अहमद, सास फिरोज जहां, चचिया ससुर असरार अहमद, चचिया सास रेशमा, देवर शहजेब, ननद शबा, शिफा, चचेरी ननद रमशा, इसरार, रिश्तेदार मो. आसिफ, मो. अकबर, असलम दहेज में पांच लाख रुपये और बाइक लाने की मांग करने लगे। मांग पूरी होने पर प्रताड़ित करते। उसे गर्भावस्था में पति ने पीटा। 25 मई को मोबाइल छीन लिया और कमरे में बंद कर दिया। इसी दौरान पति शोएब ने गाली-गलौज की और तीन बार तलाक बोल दिया। ससुर ने उसके पिता को फोन पर दहेज न मिलने के कारण शोएब के तलाक देने की जानकारी दी। उसके पिता और रिश्तेदार पहुंचे। उसे जान से मारने की धमकी देकर 26 मई को पिता के साथ घर से निकाल दिया। थानाध्यक्ष शैलेष सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *