फतेहपुर। दूर संचार विभाग सरकारी विद्यालयों के तीन बच्चों को मुफ्त इंटरनेट कनेक्शन देगा। यह बच्चे पिछले दिनों हुई पेंटिंग प्रतियोगिता में अव्वल आए थे। बच्चों के घर में तीन माह से लेकर एक साल तक निशुल्क इंटरनेट की सुविधा रहेगी।
एक अक्तूबर को बीएसएनएल-डे के अवसर पर बीएसएनएल भारत फाइबर स्मार्ट लर्निंग योजना के तहत दूर संचार विभाग ने केंद्रीय विद्यालय सहित सात कंपोजिट स्कूलों में पेंटिंग प्रतियोगिता कराई थी। सात विद्यालयों के 284 बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया था। पेंटिंग में बच्चों ने इंटरनेट संबंधी चित्र बनाए थे। केंद्रीय विद्यालय की कक्षा तीन की छात्रा योगिता प्रथम आई थी। कंपोजिट विद्यालय शादीपुर के कक्षा पांच के छात्र प्रदीप ने द्वितीय और कंपोजिट विद्यालय बिंदकी के कक्षा तीन के छात्र निहाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया था। दूर संचार विभाग ने इन तीनों विजेता बच्चों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। अब विभाग ने तीनों बच्चों के घर में मुफ्त इंटरनेट फाइबर कनेक्शन देने का काम शुरू किया है। जल्द ही तीनों बच्चों के घर पर इंटरनेट कनेक्शन लगेगा।
प्रथम आए बच्चे के घर पर एक साल तक मुफ्त इंटरनेट
तीनों विजेता बच्चों को निशुल्क फाइबर इंटरनेट कनेक्शन दिया जा रहा है। प्रतियोगिता में प्रथम आए बच्चे के घर पर एक साल तक मुफ्त में इंटरनेट चलेगा। द्वितीय विजेता के घर पर छह माह और तृतीय आए विजेता के घर में तीन माह तक मुफ्त में इंटरनेट संचालित होगा। इसके बाद वह बिल चुका कर सेवा को जारी रख सकते हैं।
बच्चों की पढ़ाई में सहारा बनेगा इंटरनेट
आज के दौर में ऑनलाइन पढ़ाई का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। लेकिन अभी भी सरकारी विद्यालय के बहुत से बच्चे इंटरनेट सेवा से वंचित हैं। इसे बढ़ावा देने के लिए दूर संचार विभाग विजेता बच्चों को मुफ्त इंटरनेट कनेक्शन दे रहा है। इससे विजेताओं के आसपास के बच्चों को भी लाभ होगा