फतेहपुर। कोतवाली क्षेत्र के पक्का तालाब निवासी आफरानी बानो ने पुलिस को तहरीर में बताया कि उनका निकाह 29 नवंबर 2021 को गांव दरियापुर थाना हथगाम निवासी मो. मुस्तकीम के साथ हुआ था। शादी में मायके वालों ने दहेज दिया था। इसके बावजूद ससुरालियोंजन पांच लाख रुपये की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर पति मुस्तकीम उर्फ अच्छे, जेठ जियाउल हसन, नूरुल हसन, अजहरुल हसन और सास अल्लारखी ने गर्भवती हालत में उनके साथ मारपीट की और घर से निकाल दिया। वह मायके में रह रही है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है। संवाद
चोरों ने पार की 81 बैटरियां
फतेहपुर। कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के देवरी गांव से सौर ऊर्जा प्लांट से चोरों ने 81 बैटरियां पार कर दीं। पुलिस ने प्लांट के सिक्योरिटी कंसल्टेंट की तहरीर पर चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया। गाजियाबाद निवासी मुकुट सिंह ने पुलिस को बताया कि वह देवरी बुजुर्ग गांव स्थित ओएमसी पावर प्लांट में सिक्योरिटी कंसल्टेंट के पद तैनात हैं। 10 और 11 सितंबर की रात चोरों ने प्लांट के मेनगेट का ताला तोड़ा और 81 बैटरियों को पार कर दिया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि कि चोरों की तलाश की जा रही है। जल्द ही बैटरियां बरामद की जाएंगी। संवाद
तमंचे के बल पर किशोरी को ले गए बाइक सवार
फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने एसपी उदयशंकर सिंह को बताया कि 10 अगस्त की शाम को वह 17 वर्षीय पुत्री के साथ पैदल अपने गांव जा रहे थे। इसी दौरान गांव के रहने वाले अमरजीत पुत्र गंगाराम, गंगाविशुन उर्फ गंगाराम पुत्र भुल्ली और रजौले पुत्र गंगाराम दो मोटरसाइकिल से आए और तमंचा को लहराने लगे। आरोपी पुत्री को जबरन उठाकर ले गए। उन्होंने पुत्री की काफी तलाश की लेकिन कुछ पता नही चला। हुसैनगंज थाना प्रभारी ने बताया कि एसपी के आदेश पर केस दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। संवाद
करंट लगने से किशोरी की मौत
फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के कंजरनपुर निवासी झल्लू पासवान की पुत्री हिमांशी (15) की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। पिता ने बताया कि पुत्री शाम को फर्राटा पंखा का बोर्ड में प्लग लगा रही थी। इसी दौरान करंट की चपेट में आ गई। संवाद