संवाद न्यूज एजेंसी
फतेहपुर। दहेज की मांग पूरी न होने पर गर्भवती को आग लगाकर मार डालने के आरोप में पति समेत पांच ससुरालीजनों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
राधानगर थाना क्षेत्र के नई बस्ती निवासी राजबहादुर की पुत्री पूजा देवी (29) की शादी 2020 में सदर कोतवाली क्षेत्र के नउवाबाग निवासी अंशू के साथ हुई थी। संदिग्ध हालात में पूजा 14 सितंबर को झुलसी थी। उसकी लखनऊ मेडिकल काॅलेज में इलाज दौरान 26 सितंबर को मौत हो गई। पिता का आरोप है कि शादी के बाद ससुरालीजन दहेज में दो लाख रुपये और सोने की चेन की मांग करते थे।
मांग पूरी न होने पर प्रताड़ित करते थे। रुपये न मिलने पर पुत्री को पेट्रोल डालकर ससुरालीजनों ने आग लगा दी। इलाज दौरान मौत हो गई। पुलिस ने पति, सास कृष्णा, देवर हिमांशू, ननद प्रिया उर्फ गुड़िया, बहनोई सुनील के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल एसबी सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज की गई है। विवेचना सीओ सिटी की ओर से की जाएगी।