संवाद न्यूज एजेंसी
फतेहपुर। दिनदहाड़े भाजपा नेता के घर का ताला तोड़कर शातिर चोर ने 10 मिनट में सात लाख के जेवर और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। घर लौटने पर भाजपा नेता को घटना की जानकारी हुई। पुलिस ने पड़ोसी के घर में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की। एक साइकिल सवार चोर दिखा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
सदर कोतवाली क्षेत्र में जेल के पीछे शांति बिहार निवासी प्रसून तिवारी भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार दोपहर वह किसी काम से निकले थे। घर पर मौजूद मां दोपहर करीब दो बजे मोहल्ले में मौसी के घर गई थीं। वह करीब साढ़े तीन बजे घर पहुंचे। घर के मेन गेट का ताला खोलकर अंदर गए तो देखा कमरे का ताला टूटा था। कमरे में रखी अलमारी का लॉक तोड़कर सारा सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी में रखे करीब सात लाख के जेवर और 25 हजार रुपये नकद चोर चुरा ले गए। पुलिस ने पड़ोसी के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की। एक चोर फुटेज में दिखा है। चोर साइकिल से पहुंचा था। फुटेज के मुताबिक चोर दोपहर दो बजकर 10 मिनट पर ताला तोड़कर घर में घुसा। दो बजकर 20 मिनट में बाहर एक झोला लेकर निकलता है। कोतवाल एसबी सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा।