जाफरगंज। कस्बे में शुक्रवार दोपहर तीन बजे दुकान के सामने बाइक खड़ी करने का विरोध करने पर दुकानदार से चार लोगों ने मारपीट की थी। पुलिस ने चारों पर शांति भंग की कार्रवाई की है। उप जिलाधिकारी ने 14 दिन के लिए चारों को जेल भेजा है।
कस्बा निवासी मुन्नू निषाद का पुत्र सिवा (25) कस्बे में कास्मेटिक की दुकान चलाता है। शुक्रवार दोपहर तीन बजे मेवातगंज निवासी साजेब, शमी, फैजान, वाजिद ने उसकी दुकान के सामने अपनी बाइकें खड़ी कर दी थीं। इसका विरोध दुकानदार ने किया, तो चारों ने मिलकर दुकानदार को पीटकर लहूलुहान कर दिया था। मारपीट से दुकानदार बेहोश हो गया। इसे देख व्यापारियों का आक्रोशित हो गए थे और अपनी-अपनी दुकानें बंदकर थाने का घेराव कर नारेबाजी की थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की थी। उप जिलाधिकारी बिंदकी ने आरोपियों को शनिवार को जेल भेज दिया।