फतेहपुर। सभी निकाय कार्ययोजना बनाकर रात में व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद होने के बाद साफ-सफाई कराएंगे। इसके लिए वार्डवार सफाई की निगरानी के लिए कर्मचारी की तैनाती की जाए। साफ-सफाई की फोटो सहित रिपोर्ट भेजी जाए। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही पर कार्रवाई होगी। ये निर्देश जिलाधिकारी श्रुति ने सभी ईओ को दिए।
कलक्ट्रेट के गांधी सभागार में मंगलवार को निकायों के कार्यों की समीक्षा की करते हुए डीएम ने कहा कि प्रत्येक वार्ड में महीने में कम से कम दो बार फागिंग एवं एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जाए। शहरी क्षेत्रों में पहली से 15 सितंबर तक अन्ना मवेशियों की स्थिति की भी जानकारी लें। बिंदकी नगर पालिका जेई के जवाब से संतुष्ट न होने पर स्पष्टीकरण मांगा।
उन्होंने धाता, खखरेरू, जहानाबाद में स्थाई गोशालाओं का जल्द से जल्द निर्माण शुरू कराने के लिए कहा। सदर नगर पालिका में धोबी घाट तालाब के सुंदरीकरण के लिए बजट प्राप्त हो गया है। इसका निर्माण शुरू कराया जाए। तांबेश्वर मंदिर और शनिदेव मंदिर गोपाल के तालाब के सुंदरीकरण की स्थिति की अपर जिलाधिकारी न्यायिक से रिपोर्ट देने के लिए कहा। बैठक में अपर जिलाधिकारी न्यायिक धीरेंद्र प्रताप, एलडीएम और ईओ मौजूद रहे।