चौडगरा। रेवाड़ी खुर्द के मुख्य बाजार में स्थित सराफा की दुकान से चोर गुरुवार की रात करीब 13 लाख कीमत के सोने और चांदी के जेवरात चुरा ले गए। सीसीटीवी का डीवीआर तक साथ ले गए।
मलवां थानाक्षेत्र के गांव चखेड़ी निवासी अरुण कुमार की कल्यानपुर थानाक्षेत्र के रेवाड़ी खुर्द में सोने-चांंदी के जेवर की दुकान है। उन्होंने बताया कि गुरुवार शाम को दुकान बंद कर घर चले गए थे। आसपास के दुकानदारों ने शुक्रवार सुबह शटर का ताला टूटा देखा और उन्हें सूचना दी। वह दुकान पर पहुंचे तो अंदर अलमारी खुली और सारा सामान बिखरा पड़ा था। सूचना पर थानाध्यक्ष आनंद पाल सिंह, फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। अरुण ने बताया कि चोर शटर का ताला तोड़कर अंदर घुसे। अंदर अलमारी की चाबियों का गुच्छा रखा था। चाबियों से लाॅकर खोलकर 10 किलो चांदी और 100 ग्राम सोने के जेवरात चुरा ले गए हैं। चोरी गए माल की कीमत करीब 13 लाख रुपये है। चोर दुकान से कैमरे का डीवीआर भी अपने साथ ले गए हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि चोरी की तहरीर मिली है। मौके पर जांच-पड़ताल की गई है। मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
साइड स्टोरी
बैंक के कैमरे में दिखे तीन नकाबपोश संदिग्ध
क्रासर
– रेवाड़ी खुर्द में कई सराफा की दुकानें, रेकी के बाद घटना करने का अंदेशा
संवाद न्यूज एजेंसी
चौडगरा। सराफा की दुकान को निशाना बनाने वाले चोरों को पुलिस शातिर मान रही है। आसपास सराफा की कई दुकानेंं हैं, लेकिन निशाने पर अरुण की ही दुकान थी। इससे पुलिस को अंदेशा है कि घटना से पहले चोरों ने कई दिनों तक रेकी की।
अधिकांश सराफा कारोबारी चोरी के डर से गुपचुप तरीके से जेवरात रात से पहले घर तक पहुंचा देते हैं। कई रास्ते में लूटपाट के भय से माल को रात में दुकान पर ही छोड़ देते हैं। रेवाड़ी खुर्द बाजार में 15 से 20 दुकानें सोने-चांदी के जेवरात की हैं। बाजार से कई गांव के रास्ते गुजरते हैं। चोर पहले से जान चुके थे कि सराफ दुकान में माल छोड़कर जाता है। पुलिस ने आसपास के प्रतिष्ठानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए। दुकान से कुछ दूर स्थित एक बैंक में लगे कैमरे की फुटेज जांची। इसमें तीन संदिग्ध रात करीब 12 बजकर 53 मिनट पर दुकान की ओर जाते दिखे हैं। वह चेहरा कपड़े से छिपाए हैं। इसी रास्ते से दो बजकर 33 मिनट पर लौटते भी दिखे हैं। तब चेहरे पर नकाब नहीं है लेकिन वह कैमरे से बचकर निकलते दिखे। इससे कैमरे में चेहरे साफ कैद नहीं हो सके। लौटते समय उनके हाथ में एक बैग दिख रहा है। पुलिस और स्वॉट टीम आसपास के गांवों के संदिग्धों की सूची तैयार कर धर-पकड़ कर रही है।