संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहपुर
Updated Tue, 10 Oct 2023 12:00 AM IST
शहर कोतवाली क्षेत्र के इलाहाबाद बैंक के पास की घटना
संवाद न्यूज एंजेंसी
उरई। गल्ले की दुकान बंद कर घर लौट रहे व्यापारी को तीन बाइक सवार बदमाशों ने रोक लिया आरोप है कि उन्होंने मारपीट करते हुए तमंचा लगाकर तीस हजार रुपए लूट लिए और भाग गए। घटना से खलबली मच गई।सूचना मिलते ही सीओ,कोतवाल सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा और व्यापारी से पूछताछ कर तलाश शुरू कर दी है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के इलाहाबाद बैंक तिराहा के पास गल्ला व्यापारी अनिल गुप्ता उर्फ अन्नू गल्ला खरीदने का काम करते हैं, रोज की तरह सोमवार की शाम को भी वह दुकान बंद कर घर जाने के लिए की तैयारी कर रहे थे तभी बाइक से तीन बदमाश आए और उन्हें तमंचा लगाकर तीस हजार रुपये लूट लिए।
जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की और भाग गए।सूचना मिलते ही सीओ सिटी गिरजा शंकर त्रिपाठी, शहर कोतवाल जितेंद्र सिंह पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे और व्यापारी से जानकारी लेते हुए सीसीटीवी फुटेज देखे। एसपी डॉ. ईरज राजा का कहना है कि मामला संदिग्ध लग रहा है, पास में लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज देखी जा रही है।