संवाद न्यूज एजेंसी
फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र से नौकरी करने के लिए दुबई पहुंचे युवक की जान खतरे में है। दुबई में कुछ लोगों ने उसे बंधक बना लिया और वह युवक को जान से मारने के ऑडियो उसके घर वालों को भेज रहे हैं। साथ रुपये की मांग कर रहे हैं, जबकि घर वाले एक लाख से अधिक रुपये भेज चुके हैं। इसके बावजूद पिछले चार माह से युवक का पता नहीं चला। पीड़ित मां ने एसपी को शिकायती पत्र सौंप कर कार्रवाई की मांग की है।
थरियांव थाना क्षेत्र गांव मीसा निवासी भोलिया देवी ने बताया कि चार माह पहले उनका इकलौता बेटा शिवशंकर गोरखपुर के एक एजेंट के माध्यम से दुबई में नौकरी करने गया था। तब से उसका कुछ पता नहीं चला। पिछले दिनों दुबई के कुछ लोगों ने उन्हें फोन कर बताया कि उनके बेटे की जान खतरे में है। जान बख्शने के लिए उन्होंने 25 हजार रुपये की मांग की। इस पर मां ने उनके बताए बैंक खाते में रुपये भेज दिए। इसके बाद भी उन लोगों ने एक ऑडियो भेजा, जिसमें शिवशंकर अपनी जान को खतरे में हाेना बता रहा है। इस दौरान पीड़ित मां ने करीब एक लाख रुपये भेजे, लेकिन अब तक युवक का कुछ पता नहीं चल रहा है। हालांकि संवाद न्यूज एजेंसी वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। उन्होंने बताया कि बेटा एक गैंग के लोगों के बीच फंस गया है। एसपी उदयशंकर सिंह से मामले में की जानकारी करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।