फतेहपुर। दोस्त बनकर साइबर अपराधियों ने युवक से 96 हजार की ठगी कर ली। मामले में एसपी के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। साइबर सेल मामले की जांच कर रही है।
बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के फिरोजपुर निवासी आशीष कुमार ने बताया कि 29 अगस्त की शाम उसके मोबाइल पर एक काॅल आई। फोन करने वाले ने एक दोस्त का नाम लेकर कहा कि उसे इमरजेंसी है। वह अस्पताल के अंदर फंसा है। उसके खाते में 96 हजार रुपये भेजा है। रकम दूसरे गूगल पे पर ट्रांसफर करने की बात कही। युवक ने मोबाइल पर मैसेज देखकर बताए गए नंबर पर 96 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। खाता चेक करने पर पता लगा कि कॉलर ने उसके गूगल पे पर रकम ट्रांसफर नहीं की थी। वह धोखाधड़ी का शिकार हुआ है। युवक ने मामले की शिकायत एसपी से की। कोतवाल अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
साइबर अपराधियों ने खाते से रकम की पार
फतेहपुर। ईयर ब्लूट्रुथ के भुगतान का झांसा देकर साइबर अपराधियों ने युवक के खाते से 23 सौ की रकम पार कर दी। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। शहर के शादीपुर निवासी सिद्धार्थ शुक्ला ने शोशल साइट्स पर पुराने ब्लूट्रुथ बेंचने का विज्ञापन डाला था। उसे खरीदने के लिए एक कॉल आई। कॉलर ने अपना नाम मसंजू मुराह आर्मी जवान बताया। उसने पहले युवक के खाते में एक रुपये डालकर लिंक भेजा। उसे खोलने पर भुगतान होने की जानकारी दी। युवक के लिंक खोलते ही उसके खाते से 2300 रुपये पार हो गए। मामले की शिकायत पुलिस से की। कोतवाल एसबी सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। संवाद