संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहपुर

Updated Sun, 06 Aug 2023 01:09 AM IST

जहानाबाद। ट्रांसफार्मर फुंकने से दो गांवों में बिजली आपूर्ति बंद है। इससे ग्रामीणों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा। लोगों का उमस और गर्मी से हाल बेहाल है।

नोनारा फीडर के गांव मंगलपुर टकौली में ग्राम प्रधान राजू सचान के मकान के समीप रखा 25 केवीए का ट्रांसफार्मर तीन दिन पहले फुंक गया था। इससे गांव के करीब 50 उपभोक्ताओं के घरों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। बिजली के अभाव में पीने के पानी की समस्या भी पैदा हो गई।

लोगों को दूरदराज से पानी लाकर प्यास बुझानी पड़ रही। इसी प्रकार कापिल फीडर के गांव मिर्जापुर मकरंदपुर में बंबा पुल के समीप रखा 63 केवीए का ट्रांसफार्मर भी तीन दिन पहले जल गया था।

इससे आधा गांव प्रभावित है। अवर अभियंता वीके शर्मा ने बताया कि दोनों गांवों के ट्रांसफार्मर जलने की सूचना ऑनलाइन दर्ज करा दी गई है। शीघ्र ही ट्रांसफार्मर बदलकर आपूर्ति बहाल करा दी जाएगी

……………..



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *