फतेहपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई ने एक दिवसीय धरना देकर हुंकार भरी। सोमवार को बीएसए कार्यालय में विचाराधीन मांगें पूरी करने की मांग उठाई। शिक्षक बोले मांग पूरी नहीं हुई, तो शिक्षा निदेशालय लखनऊ में धरना देंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित बीएसए को 18 सूत्री ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में पुरानी पेंशन बहाली, राज्य कर्मचारियों के समान उपार्जित अवकाश देने, महीने के दूसरे शनिवार को अवकाश, प्रतिकर अवकाश, अध्ययन अवकाश, कैशलेश चिकित्सा सुविधा की मांग की गई हैं। इसके अलावा प्रत्येक प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर पदोन्नति, माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरह 12 साल की सेवा के बाद प्रोन्नति वेतनमान की सुविधा प्रदान करने की मांग की गई हैं। धरने की अध्यक्षता कर रहे संघ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने कहा कि उनकी मांगे नहीं मानी गई, तो निदेशालय में शिक्षक धरना प्रदर्शन करेंगे। धरने का संचालन जिलामंत्री विजय त्रिपाठी ने किया। धरने में बलराम सिंह, शैलेंद्र सिंह भदौरिया, धीरेंद्र सिंह सेंगर, मनीष सचान, अमरदीप उर्फ गणेश, मो. साजिद, रोहित दीक्षित, अनुराग श्रीवास्तव, शैलेंद्र सिंह परिहार, अनुराग मिश्रा, दीपक, रेखा सिंह, विवेक सिंह, योगेंद्र सिंह उर्फ गोली, फूल सिंह कछवाह, रामबहादुर, कुलदीप साहू, शिवेश त्रिपाठी, जितेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।