धाता। ब्लॉक परिसर में शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने समस्याओं को लेकर धरना दिया। शाम को पुलिस के आश्वासन पर धरना समाप्त हुआ।

ब्लॉक परिसर में धरना सुबह करीब 11 बजे से शुरू हुआ। धरने की अगुवाई ब्लॉक अध्यक्ष महेश गौतम ने की। वक्ताओं ने बताया कि घटईपुर निवासी किसान रामदयाल का 104 बोरी धान का पैसा एक व्यापारी ने दबा रखा है। पैसा मांगने पर रामदयाल के साथ गाली-गलौज करता है। धान की कीमत दिलाने, नगर पंचायत धाता में पटेल नगर वार्ड के पलवा से गोबर की खाद हटाने, बिजली कटौती रोकने, अन्ना मवेशी को गोशाला पहुंचाने, ध्वस्त सड़कों की समस्या को लेकर आवाज बुलंद की। इसके साथ ही 24 सितंबर को लखनऊ में धरना देने को लेकर रणनीति बनाई। शुक्रवार की शाम को धाता पुलिस मौके पर पहुंची और थाना दिवस में किसानों को आकर अपनी समस्या रखने के लिए कहा। इसे निस्तारित करने का आश्वासन दिया गया। आश्वासन पर धरना समाप्त हो गया। इस मौके पर मनोज कुमार, विजय सिंह, राकेश कुमार शर्मा, रामदयाल, राजू, अमित कुमार, अमृतलाल, मेवालाल आदि मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *