फतेहपुर। सामूहिक धर्म परिवर्तन के मुकदमों में फरार चल रहे आरोपियों की संपत्ति कुर्क करने के लिए एसआईटी जल्द कोर्ट से आदेश ले सकती है। एसआईटी फरार आरोपियों के घरों पर कुर्की का नोटिस चस्पा कर चुकी है। 14 फरार आरोपियों में शुआट्स के प्रोफेसर डाॅ. इम्तियाज शुक्रवार को जेल भेजा गया है। बाकी आरोपियों ने सरेंडर नहीं किया है। इसी वजह से फरार आरोपियों की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई होगी।
सदर कोतवाली क्षेत्र के देवीगंज स्थित प्रेस बिटीरियन चर्च और ईसीआई चर्च में धर्मपरिवर्तन कराए जाने के पांच मुकदमे कोर्ट में विचाराधीन हैं। मामले में जिले से लेकर प्रयागराज नैनी स्थित एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के कुलपति आरबी लाल समेत 50 से अधिक आरोपी हैं। शुआट्स कुलपति समेत कई आरोपी सुप्रीम कोर्ट की शरण में हैं। किसी भी कोर्ट से राहत न पाने वाले आरोपी मिशन हास्पिटल के अकाउंटेंट परमिंदर सिंह व उनकी हास्पिटल कर्मी पत्नी स्वेता, जैदून मोहल्ला निवासी अरशद उल्लू की पत्नी सलमा बेगम, प्रेस बिटेरियन चर्च के पादरी विमल कुमार ढिल्लो, रेल बाजार निवासी मुकुल बाल्मीकी, प्रेमनाथ, तुराबअली का पुरवा निवासी छोटेलाल, प्रयागराज म्योर रोड अवधपुरी निवासी ऋषि बर्नवास, पटेल नगर निवासी रुट शालिनी सैमसन, जेल रोड निवासी मिशन हास्पिटल की नर्स लिली सी पत्नी राजेश, आबूनगर निवासी आशीष इमैनुअल, शुआट्स एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डाॅ. मोहम्मद इम्तियाज, प्रोफेसर विशाल एन व मिर्जापुर जिले के कछवा थाना क्षेत्र रामपुर निवासी नीरज चौधरी के खिलाफ कोर्ट ने कुर्की नोटिस डेढ़ माह पहले जारी की थी। नोटिस के बाद डाॅ. मोहम्मद इम्तियाज की लखनऊ से गिरफ्तारी हो चुकी है। बाकी सारे आरोपी फरार हैं। एसआईटी के सीओ वीर सिंह ने बताया कि आरोपी हाजिर नहीं हुए हैं। कोर्ट से संपत्ति कुर्की का आदेश जल्द प्राप्त किया जाएगा।