फतेहपुर। घर से निकाली गई हिंदू युवती ने ससुरालीजनों पर धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाए जाने का आरोप लगाया है। ससुरालीजनों की बात न मानने पर घर से निकाले जाने की बात कही है। पुलिस पर गुमराह कर मुकदमा दर्ज कराने का आरोप लगाया है।
मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के आईटीआई रोड की रहने वाली युवती का है। हिंदू धर्म की युवती ने शादी 2018 में अहमद शरीफ से की थी। मलेशिया में अहमद नेवी में नौकरी करता है। युवती को 21 सितंबर को घर से निकाल दिया गया था। जिसके बाद से वह दो दिन तक घर के बाहर ही बैठी रही। ससुरालीजन ताला डालकर भाग निकले।
इधर, कोतवाली पुलिस ने दहेज उत्पीड़न का चार ससुरालीजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर युवती को वन स्टॉप सेंटर में रोकवाया है। अभी युवती के बयान बाकी हैं। युवती ने बताया कि पति के साथ वह हिंदू धर्म का पालन कर रहती है। पति के विदेश चले जाने पर जेठानियां व अन्य लोग मुस्लिम धर्म मानने को मजबूर करते हैं।
उसने पुलिस को दहेज उत्पीड़न की तहरीर में लिखकर दी थी। पुलिस ने बाद में बयान दर्ज कराने के दौरान धाराएं बढ़ाने का आश्वासन देकर दूसरी तहरीर लिखाई थी। कोतवाल एसबी सिंह ने बताया कि बयान में कोई आरोप सामने आता है तो धाराएं बढ़ाई जाएंगी।