फतेहपुर। पहले यू-ट्यूब वीडियो लाइक करने पर रुपये दिए, फिर जालसाजों ने खाते से एक लाख 75 हजार रुपये डलवा लिए। पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। ललौली थानाक्षेत्र के सुजानपुर गांव के रहने वाले युवक अंकित ने बताया कि व्हाट्सएप पर मैसेज आया और एक लिंक पर यू-ट्यूब वीडियो को लाइक करने पर 200 रुपये देने की बात कही। उन्होंने 22 और 23 अगस्त को वीडियो लाइक पर 2700 रुपये खाते में भेजे। लेकिन 24 अगस्त से उन्होंने कई स्कीम बताकर रुपये जमा कराना शुरू किया। पहले तीन हजार, फिर 35 हजार 100 और 25 अगस्त को एक लाख 37 हजार जमा कराए। वह अब दो लाख 40 हजार मांग रहे हैं। उन्होंने सारी बातचीत टेलीग्राम एप पर की। उसे धोखाधड़ी का अहसास हुआ। थाना प्रभारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *