बिंदकी। आर्थिक संकट का सामना कर रही नगर पालिका के दिन बहुरने वाले हैं। 2017 से लंबित नई कर प्रणाली नगर पालिका लागू करने जा रही है। इसमें से सबसे अधिक आय सरकारी भवनों से होगी।
2017 में शासन ने नगर पालिका की नई कर प्रणाली का गजट किया था, जो अब लागू होने वाली है। नई कर प्रणाली के तहत नगर पालिका की सरकारी भवन और मैरिज लॉन से सालाना एक करोड़ से अधिक की वसूली होगी। इससे कोरोना काल के दौरान से आर्थिक संकट झेल रही नगर पालिका की आय में तीन गुना का इजाफा होगा। नगर पालिका क्षेत्र की सीमा के अंतर्गत कई ऐसे सरकारी भवन भी थे जिसे अब तक किसी प्रकार के टैक्स की वसूली नहीं की जा रही। नई कर प्रणाली के तहत उन सरकारी भवनों को भी शामिल किया गया है। ईओ नगर पालिका निरुपमा प्रताप ने बताया कि सभी सरकारी भवनों को नोटिस भेजा जा चुका है। कई सरकारी व अर्ध सरकारी भवनों से वसूली शुरू होगी।