फतेहपुर। रकम और जेवर मांगने पर भाई ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर गर्भवती बहन और बहनोई की पिटाई कर दी। इससे गर्भपात हो गया। मामले में कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।

हथगाम थानाक्षेत्र के अकबरपुर चौराई निवासी शबनम बानो ने एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें बताया कि 16 जून 2022 को भाई सरवर और भाभी बुशरा घर पर आए। मकान में स्लैब डलवाने के लिए एक लाख रुपयों की मांग की। पूरी रकम न होने पर भाभी ने जेवर गिरवी रखने के लिए कहा। तीन माह में रकम लौटाने का वादा किया। पति से बात कर 30 हजार रुपये नकद और जेवर दे दिए। चार माह बाद महिला ने रकम और जेवर वापस मांगे तो भाई और भाभी आनाकानी करने लगे। 15 मई 2023 को वह मायके कड़ाधाम सिराथू पहुंची। रकम और जेवर वापस करने का दबाव बनाया तो गाली-गलौज कर भगा दिया। उसने कड़ाधाम में पुलिस से शिकायत की। इससे नाराज भाई सरवर और भाभी 25 मई 2023 की शाम उसके घर पर आए। घर का सामान तोड़कर गाली-गलौज कर पीटा। पेट में लात मारने से उसका गर्भपात हो गया। शोर मचाने पर पड़ोसी और पति मौके पर पहुंचे। बीच बचाव में पति को भी पीटा। शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर चले गए। पति ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। थाने में शिकायत की कोई सुनवाई न होने पर एसपी से शिकायत की। फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। तब महिला ने कोर्ट की शरण ली। थानाध्यक्ष शैलेष सिंह ने बताया कि मामले में कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *