फतेहपुर। नगर क्षेत्र के सभी 17 परिषदीय विद्यालय 18 अगस्त से फिर शिक्षक विहीन हो जाएंगे। शासन ने अंतरजनपदीय तबादले पर आए 190 शिक्षकों को ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में नियुक्त करने की तिथि निर्धारित कर दी है। अभी तक यह शिक्षक नगर क्षेत्र के स्कूलों से संबद्ध हैं।
नगर क्षेत्र के सभी 39 परिषदीय स्कूलों में 5929 बच्चे पढ़ रहे हैं। इन्हें पढ़ाने के लिए सिर्फ 39 शिक्षक हैं, जबकि मानक के अनुसार नगर क्षेत्र में 218 शिक्षकों की आवश्यकता है। पंकज यादव ने बीएसए का कार्यभार संभालते ही नगर क्षेत्र में शिक्षकों की कमी का संज्ञान लिया और इसी दौरान अंतरजनपदीय तबादले पर आए 190 शिक्षकों को नगरीय स्कूलों से संबद्ध कर दिया था। इसके बाद से नगरीय क्षेत्र के स्कूलों में अस्थाई तौर पर शिक्षकों की कमी दूर हो गई थी, लेकिन शासन का आदेश आते ही नगरीय स्कूलों की पठन-पाठन व्यवस्था फिर पुराने ढर्रे पर पहुंच जाएगी। शासन ने तबादले पर आए शिक्षकों को ग्रामीण स्कूलों में नियुक्त करने की तिथि 18 अगस्त तय कर दी है। ऐसे में 17 स्कूल ऐसे होंगे जहां एक भी शिक्षक नहीं बचेगा। इन स्कूलों में पढ़ने वाले करीब ढाई हजार बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित होगी।
……………………….
शिक्षक विहीन स्कूलों में छह बिंदकी के
बिंदकी नगर के परिषदीय स्कूलों की दशा तो बहुत ही खराब है। जो 17 स्कूल शिक्षक विहीन होंगे उनमें छह बिंदकी क्षेत्र के हैं। संबद्ध शिक्षकों की वापसी होने के बाद इन स्कूलों के बच्चों की पठन पाठन व्यवस्था फिर प्रभावित हो जाएगी।
…………………………….
चार शिक्षक और कार्यमुक्त
बेसिक शिक्षा विभाग ने 69 हजार शिक्षक भर्ती में मिले शिक्षकों में से चार को शनिवार को जिले से कार्यमुक्त कर दिया। कोर्ट के आदेश पर इन शिक्षकों अंतरजनपदीय तबादले पर जाने से रोका गया था। कोर्ट का आदेश आते ही आनन-फानन चारों शिक्षक कार्यमुक्त कर दिए गए। बीएसए संजय यादव ने बीईओ को कार्यालय बुलाकर शिक्षकों को कार्यमुक्त कराया।
………………………..
बयान:-
नगर के स्कूलों से संबद्ध शिक्षकों को 18 अगस्त को ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल आवंटित करने होंगे। नगर क्षेत्र के स्कूलों में शिक्षकों की कमी के बारे में फिर से शासन को लिखा जा रहा है। शासन से जल्द ही नगर क्षेत्र में शिक्षकों की व्यवस्था करने का आश्वासन मिला है।
– पंकज यादव, बीएसए।