फतेहपुर। नवविवाहिता की मौत पर पति समेत आठ ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
गाजीपुर थाना क्षेत्र के बनकटा निवासी बालराज की पुत्री सुनैना (21) की शादी मलवां थाना क्षेत्र के चक्की गांव निवासी नीरज पासवान के साथ इसी साल तीन मई को हुई थी। बालराज का आरोप है कि शादी के बाद से पुत्री को ससुरालीजन दहेज में बाइक की मांग को लेकर प्रताड़ित करते थे।
मांग पूरी न होने पर ससुरालीजनों ने नौ जून को बेटी की पिटाई की। घायल बेटी का इलाज हैलट में चल रहा था, जहां 21 जून को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बालराज की शिकायत पर पति नीरज पासवान, ससुर विजय बहादुर, सास सोमवती, देवर अंकित, मुनीस, ननद प्रियंका, मौसिया ससुर संदीप, मौसिया सास सुनीता के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष मुकेश सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है। विवेचना सीओ सिटी की ओर से की जाएगी।