फतेहपुर। निकाह के एक माह बाद ही ससुराल वालों ने दहेज में विवाहिता से पांच लाख की मांग की। मांग पूरी न होने पर तीन तलाक की धमकी दी। पुलिस ने पति समेत छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के सैयदवाड़ा निवासी मो. शकील की पुत्री नगमा परवीन ने एफआईआर में बताया कि उसका निकाह मोहल्ले के सुहैल अली उर्फ साहिल अली के साथ सात सितंबर को हुआ था। आठ सितंबर को कोर्ट मैरिज हुई थी। शादी के बाद पति सुहैल अली, सास जहीदुन निशा, ससुर एहसान अली, ननद शबा खान, इमरान खान, चचेरे ससुर मिंटू, पति का दोस्त शाहिद उर्फ बाबू उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। उसके खिलाफ शाहिद पति को भड़काता है। दहेज में पांच लाख रुपये की मांग करते हैं। गाली-गलौज कर मारपीट करते हैं।
दहेज की मांग पूरी न होने पर तीन तलाक देकर दूसरी शादी सुहैल की कराने की ससुरालीजन धमकी दे रहे हैं। कोतवाल एसबी सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है।