फतेहपुर। डिपो में तैनात एक परिचालक का नशे में धुत वीडियो वायरल हुआ है। परिवहन निगम ने मामले को संज्ञान में लिया है। परिचालक से स्पष्टीकरण मांगा गया है। जल्द ही उस पर कार्रवाई हो सकती है। संवाद न्यूज एजेंसी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
फतेहपुर डिपो में दो दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें डिपो परिसर में खड़ा एक परिचालक नशे में झूम रहा है। परिचालक लखनऊ रूट पर चलता है। उस दिन वह ड्यूटी में जाने से पहले नशे की हालत में झूमता दिख रहा है।
एआरएम विपिन अग्रवाल ने मामले काे संज्ञान में लेकर परिचालक से स्पष्टीकरण मांगा है। उनका कहना है कि स्पष्टीकरण मिलने के बाद परिचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।