बहुआ। युवक की नहर में डूबने से मौत हो गई। वह शौचक्रिया के लिए नहर के पास गया था।
ललौली थानाक्षेत्र के थवई गांव निवासी शिवदान सैनी (35) रविवार सुबह पांच बजे बड़ी नहर किनारे शौच के लिए गया था। वह अपने साथ चार वर्ष की बेटी लक्ष्मी को भी ले गया था। उसका अचानक पैर फिसला गया और बड़ी नहर में गिर गया। बेटी लक्ष्मी दौड़कर घर पहुंची और मां रोशनी को पिता के डूबने की सूचना दी। परिजन नहर के पास पहुंचे, लेकिन युवक को बचाया नहीं जा सका। युवक मजदूरी करता था और मिर्गी का मरीज था। पति की मौत से पत्नी रोशनी का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के एक बेटी लक्ष्मी (4) और बेटा अभय (1) है। सूचना पर पहुंची ललौली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।