रक्षपालपुर। जरौली पंप कैनाल से कौशांबी के मंझनपुर जाने वाली नहर में एक युवक का शव ग्रामीणों ने देखा। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकला। शरीर पर चोट के निशान देखकर हत्या की आशंका जाहिर की गई है।

खखरेरू थानाक्षेत्र के रक्षपालपुर गांव से नहर गुजरी है। ग्रामीणों ने नहर किनारे कचड़े में एक करीब 35 साल के युवक का शव उतराता देख पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला। शव मिलने की खबर पर भीड़ लग गई। शरीर पर चोट के निशान देखकर हत्या की चर्चा होने लगी। फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्यों का संकलन किया।

पुलिस कहीं से शव बहकर आना मान रही है। कई दिन पुराना शव होने के कारण फूल चुका था। मृतक हरे रंग की गोल गले की टी-शर्ट और काले रंग का लोअर पहने था। पैरों में सैंडल थी। प्रभारी निरीक्षक पीके राव ने बताया कि शव की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। पहचान के बाद हालात साफ हो सकेंगे।

इनसेट

सैंडल जोड़ रही हत्या की कड़ी

युवक सैंडल पहने हुए है। अगर वह नहाने के लिए नहर में उतरा होता, तो सैंडल उतरकर जाता। सैंडल पहनकर डूबा है, तो हत्या कर शव फेंकने से मामले को जोड़कर देखा जा रहा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *