हुसैनगंज। सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) मंडल प्रयागराज तनुजा त्रिपाठी ने भिटौरा ब्लॉक के पांच विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस बीच फाइलें चेक कीं। उन्हें फाइलों में कमियां मिलीं। इस पर बीईओ डॉ. विनोद कुमार गौतम को खामियां दूर करने के लिए हिदायत दी। साथ ही बीआरसी कार्यालय में सही रखरखाव और साफ-सफाई के भी निर्देश दिए।
उच्च प्राथमिक विद्यालय बरई बुजुर्ग, प्राथमिक विद्यालय परमी कुतुबपुर, महोई, खरगपुर का निरीक्षण किया। उन्होंने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का भी मुआयना किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में कायाकल्प योजना के तहत कराए गए कामों को देखा। निपुण भारत योजना का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम कराने के लिए कहा। कहा कि निर्धारित समय पर शिक्षक विद्यालय पहुंचे। सहायक शिक्षा निदेशक ने बताया कि सरकार की मंशा के अनुरूप काम न पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद निदेशक ने बीईओ कार्यालय में फाइलें चेक कीं। खामियां मिलने पर अधिकारियों से नाराजगी जाहिर की। (संवाद)